UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश ने UPSSSC Junior Assistant भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है. यदि आप 10+2 स्टूडेंट्स है, तो आवेदन करने के लिए आपके पास एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में UPSSSC Junior Assistant 2024 भर्ती के योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी आदि के बारें में पूरी जानकारी दी गयी है.
Post Details | Short Overview |
---|---|
Post Name | UPSSSC Junior Assistant |
Total Post | 2702 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 23/12/2024 |
Apply Last Date | 22/01/2025 |
Apply Link | Below Post |
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: Notification Out
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- 12-परीक्षा/2024 जारी कर दिए है. इसमें टोटल 2702 पद शामिल है. इसकी आवेदन डेट 23 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चूका है. पोस्ट के निचे नोटिफिकेशन Pdf मिल जाएगी. जहाँ से आप पढ़ सकते है.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: Vacancy Details Cateogry Wise
उत्तर प्रदेश UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2024 के लिए 2702 पद शामिल है, जो अलग-अलग कैटोगरी से बेलोंग करने वाले बच्चों के लिए कुछ इस प्रकार से रखा गया है-
Post Name | UPSSSC Junior Assistant |
---|---|
Cateogry | Total Post |
General | 1099 |
OBC | 718 |
SC | 583 |
EWS | 238 |
ST | 64 |
Total Post | 2702 |
Uttar Pradesh UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: Eligibility
UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन कुछ इस प्रकार से रखा गया है-
Age Limit (आयु सीमा)-
- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु- 40 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 01/07/2024 तक में ही होना चाहिए .
NOTE: उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए UPSSSC जूनियर असिस्टेंट नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 10+2 यानि 12वीं क्लास की परीक्षा पास होना चाहिए.
- UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए.
- हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM होना चाहिए.
- उम्मीदवार NIELIT CCC परीक्षा पास होना चाहिए.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: Form Application Fee Details
UPSSSC Junior Assistant 2024 भर्ती के लिए फॉर्म आवेदन फीस कुछ इस प्रकार से रखा गया है-
- General/ OBC/ EWS के लिए- 25/-
- SC/ ST के लिए- 25/-
- PH (दिव्यांग) के लिए- 25/-
- परीक्षा फीस को भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI कलेक्ट माध्यम या E चालान के माध्यम से भी कर सकते है.
इसे भी पढ़े:-
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: Form Apply Date
UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2024 के लिए फॉर्म आवेदन डेट कुछ इस प्रकार से है-
- आवेदन डेट शुरू- 23/12/2024 से
- आवेदन लास्ट डेट- 22/01/2025 तक
- परीक्षा फीस भुगतान करने का लास्ट डेट- 22/01/2025 तक
- फॉर्म सुधार के लिए लास्ट डेट- 29/01/2025 तक
- परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
- एडमिट कार्ड- जल्द ही
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: Salary Details
उत्तर प्रदेश UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2024 की मासिक सैलरी न्यूनतम ₹21,700/- से शरू होती है, और अधिकतम ₹69,100/- तक चली जाती है. जो लेवल 3 पर आधारित है. हालाकिं कुछ पोस्ट के लिए सैलरी में अंतर हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Form Apply Kaise Kare
UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2024 फॉर्म आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करे-
- सबसे पहले उम्मीदवार https://upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx पर विजिट करे.
- यहाँ पर आपके सामने दो आप्शन होंगे, आप ऊपर वाले आप्शन ‘Apply’ पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने दो आप्शन होंगे- ‘Personal Details, और ‘OTP’ के माध्यम से.
- अब आप जिस भी आप्शन से आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- अब आप आगे की प्रक्रिया को पूरा करे.
- अब आप अपना फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करे.
- सभी प्रक्रिया को पूरा करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे.
- अब आप भेजे गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.