South East Central Railway Recruitment 2025: रेलवे में बम्फर भर्ती आउट, जाने योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया !

South East Central Railway Recruitment 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर और वर्कशॉप मोतिबाघ 2025 के लिए भर्ती शुरू होगया है. ऐसे में यदि आप एक 10वीं हाई स्कूल पास है तो ये आपके लिये एक सुनहरा अवसर है! इस पोस्ट में South East Central Railway भर्ती 2025 के लिए वेकेंसी डिटेल्स, योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया सभी जानकारी दिया गया है !

Post Details Short Overview
Post Name SECR Various Trade Recruitment 2025
Total Post 933
Apply Mode Online
Apply Start Date 05/04/2025
Apply Last Date 04/05/2025
Official Website secr.indianrailways.gov.in

South East Central Railway Recruitment 2025: Notification Out

South East Central Railway ने नागपुर डिवीज़न और वर्कशॉप मोतिबाघ भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है. जिसमें भर्ती के लिए टोटल 933 पोस्ट शामिल है. इसके अतिरिक्त PH और Ex. Services वालें कैटोगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग से सीटें उपलब्ध अहि. फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन डेट 05 अप्रैल 2025 से शुरू हो चूका है और फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन का अंतिम डेट 04 मई 2025 तक रखा गया है !

South East Central Railway Recruitment 2025: Vacancy Details

South East Central Railway भर्ती 2025 के लिए टोटल 933 पोस्ट शामिल है. जिसे निचे इस प्रकार से आवंटित किया गया है-

Cateogry Name Total Post
Nagpur Division 858
Workshop Motibagh 75
Total Post 933

South East Central Railway Recruitment 2025: Eligibility Criteria

South East Central Railway (SECR) भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है. जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होगा-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • न्यूनतम आयु- 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 24 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 05/04/2025 तक में ही होना चाहिए !
  • उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए RRC SECR नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े !

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-

  • उम्मीदवार क्लास 10वीं हाई स्कूल मेट्रिक न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए !
  • सम्बंधित रिलेटेड ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए !
  • उम्मीदवार ट्रेड वाइज क्वालिफिकेशन योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !

South East Central Railway Vacancy 2025: Form Apply Date

South East Central Railway भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 05/04/2025 से
  • आवेदन का लास्ट डेट- 04/05/2025 तक
  • फॉर्म पूरा करने का लास्ट डेट- 04/05/2025

South East Central Railway Recruitment 2025: Form Application Fee Details

भारतीय रेलवे South East Central Railway भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस लागू नहीं है-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- NA
  • SC/ ST/ PH के लिए- NA
  • सभी महिलाओं के लिए- NA
  • नोटिफिकेशन में आवेदन फीस की कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है !

Read Also this :-

South East Central Railway Recruitment 2025: Salary Details

South East Central Raiwlay के लिए प्रशिक्षण केन्द्रीय शिक्षुता परिषद् द्वारा जारी मनको/ पाठ्यक्रम के अनुसार विनियमित किया जायेगा ! प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी दरो के अनुसार 1 वर्षीय ITI कोर्स के लिए ₹7700/- है, जबकि 2 वर्षीय ITI कोर्स के लिए ₹8050/- रूपये है !

How to Apply South East Central Railway Recruitment 2025 Form Online ?

उम्मीदवार South East Central Railway भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-

  • उम्मीदवार सबसे पहले निचे दिए गए लिंक ‘Apply Now’ पर क्लिक करे जिससे आप अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जायेंगे !
  • नए यूजर सबसे पहले ‘Register as a candidate’ पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन पूरा करे !
  • अब आप अपना ईमेल आईडी भरे और लॉग इन प्रक्रिया पूरा करे !
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेंगे !
  • आप फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी चरणों को पूरा करे !
  • अब आप अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को पूरा करे !
  • यदि आपसे पेमेंट का भुगतान करने को बोले तो आप पेमेंट का भुगतान करेंगे !
  • अब आप फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करेंगे और भेजे गए एक फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेंगे !

Notification Pdf: Read Now

Revised Notice Pdf: Read Now

Online Application: Click Here

Official Website: Click Here

About the Author

नमस्ते, मैं पांडव शर्मा, वर्तमान में Bsc. कर रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, सरकारी योजनाओं और नौकरियों के बारे में जानकारी साझा करने में 4 साल का गहन अनुभव है। मैंने यह प्लेटफ़ॉर्म उन युवाओं की मदद करने के लिए बनाया है जो सरकारी या निजी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर सभी लेख सरल भाषा में पूरी रिसर्च के साथ तैयार किए गए हैं, ताकि हर व्यक्ति को सही और सटीक जानकारी समय पर मिल सके। मैं हमेशा हर पोस्ट को उपयोगी, अपडेट और विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता हूँ। अगर आप किसी पोस्ट में कुछ सुधार या सुझाव देना चाहते हैं, तो आप मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply