Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन जारी हो चूका है. यदि आप एक 10+2 इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 के लिए वेकेंसी डिटेल्स, आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकरी दिया गया है !
Post Details | Short Overview |
Post Name | Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 |
Total Post | 9617 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 28/04/2025 |
Apply Last Date | 17/05/2025 |
Official Website | police.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: Notification Out
Rajasthan Police Constable वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन- 25/2024/1360 जारी कर दिया गया है. जिसमें भर्ती के लिए 9617 पद शामिल है. फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन डेट 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगा और आवेदन की लास्ट डेट 17 मई 2025 तक रखा गया है. पोस्ट के निचे नोटिफिकेशन Pdf दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते है !
Rajasthan Police Constble Recruitment 2025: Vacancy Details
सरकार ने Rajasthan Police Constable के लिए टोटल 9617 पद के लिए भर्तियाँ जारी किया है. General, OBC, SC, ST आदि कैटोगरी के उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए योग्य है-
Post Name | Total Post | |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 | 9617 | |
Measurement Details | Female | Male |
Height | 152 CMS | 168 CMS |
Chest | 81-86 CMS | NA |
Running | 5 Km in 35 Minutes | 5 Km in 25 Minutes |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Eligibility Criteria
Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 फॉर्म आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-
Age Limit (आयु सीमा)-
ड्राईवर पोस्ट विभाग के लिए आयु सीमा की इस प्रकार से है-
- Minimum Age DOB- 01/01/2008
- Maximum Age DOB For Male- 02/01/1999
- Maximum Age DOB For Female- 02/01/1994
अन्य सभी पोस्ट विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-
- Minimum Age DOB- 01/01/2008
- Maximum Age DOB For Male- 02/01/2002
- Maximum Age DOB For Female- 02/01/1997
Note:- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-
- उम्मीदवार CET 10+2 लेवल परीक्षा पास होना चाहिए !
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए !
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: Form Apply Date
Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 के लिए आवेदन डेट इस प्रकार से है-
- आवेदन डेट शुरू- 28/04/2025 से
- आवेदन करने का लास्ट डेट- 17/05/2025 तक
- फॉर्म में सुधार करने का डेट- अनुसूची अनुसार
- परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
- एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: Application Fee Details
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन फीस भिन्न-भिन्न कैटोगरी के उम्मीदवार के लिए उपलब्ध है. Rajasthan Police Constable आवेदन फीस-
- General/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 600/-
- SC/ ST के लिए- ₹ 400/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेकिंग या ऑफलाइन माध्यम राजस्थान एमित्र पर कॅश के माध्यम से भुगतान कर सकते है !
Also Read this-
- RSSB NHM Recruitment 2025: राजस्थान स्वास्थ्य मिशन में 13,398 पदों पर भर्ती शुरू, यहाँ से करे आवेदन
- RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025: राजस्थान असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के लिए भर्ती शुरू
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: Salary Details
Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी पुलिस कर्मियों को ₹14,600/-एक निश्चित मासिक वेतन के साथ देय होगा ! परिवीक्षा के बाद, पुलिस कांस्टेबल को वेतन पे लेवल 5 अंतर्गत लगभग ₹ 23,000 से ₹ 26,000/- रूपये प्रति माह दिए जायेंगे ! राजस्थान पुलिस कर्मियों को मासिक वेतन भुगतान के अतिरिक्त कई प्रकार की अन्य सुविधाए भी दिए जायेगे, जैसे की महंगाई भत्ता, मकान किराया, परिवहन भत्ता, चिकित्सक सुविधाये, पेंशन आदि !
How to Apply Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Form Online ?
Rajasthan Police Constable भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगा ! फॉर्म आवेदन का लास्ट डेट 17 मई 2025 तक है. जैसे ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगा यहाँ निचे फॉर्म भरने की प्रक्रिया आसान चरणों में दिया जायेगा जिसे आप फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते है. नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहे !
Notification Pdf :- Read Now
Online Application :- Soon…
Visit Official Website :- Click Here