MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: मध्य प्रदेश फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए भर्ती शुरू, जाने योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी

MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: मध्य प्रदेश फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए भर्ती शुरू हो गया है. यदि आपका उम्र न्यूनतम 21 वर्ष भी हो गया है तो आप इसके लिए आवेदन दे सकते है. बस इसके लिए आपकों योग्यताएं पूरा करना होगा | इस पोस्ट में MPPSC Food Safety Officer भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी आदि पूरा जानकारी दिया गया है-

Post Details Short Overview
Post Name MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025
Total Post 120
Apply Mode Online
Apply Start Date 28/03/2025
Apply Last Date 27/04/2025
Official Website mppsc.mp.gov.in

MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: Notification Out

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने MPPSC Food Safety Officer वेकेंसी 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- 57/2024 जारी कर दिया है. इसमें टोटल 120 पोस्ट शामिल है. फॉर्म के आवेदन डेट 28 मार्च से 27 अप्रैल 2025 तक रखा गया है.

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: Vacancy Details By Cateogry Wise

MPPSC Food Safety Officer वेकेंसी 2025 के लिए टोटल 120 पोस्ट की भर्तियाँ शामिल है. जो विभिन्न कैटोगरी से बेलोंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद की संख्या इस प्रकार है-

Cateogry No. Of Post
General 28
EWS 10
OBC 38
SC 16
ST 28
Total 120 Post

Madhya Pradesh MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: Eligibility Criteria

मध्य प्रदेश MPPSC Food Safety Officer भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • न्यूनतम आयु- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु-39 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2025 तक में ही होना चाहिए !

Note:- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए MPPSC Food Safety Officer भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रोद्योगिकी या डेयरी या जैव प्रोद्योगिकी या तेल प्रोद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म विज्ञान या रसायन विज्ञान या मेडिसिन में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट या डाक्टरेट डिग्री होना चाहिए !
  • उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !

MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: Form Apply Date

मध्य प्रदेश MPPSC Food Safety Officer भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 28/03/2025
  • आवेदन की लास्ट डेट- 27/04/2025 को 12 बजे दोपहर तक !
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 27/04/2025
  • फॉर्म सुधार का लास्ट डेट- 29/04/2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार 
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले 

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: Form Application Fee Details

MPPSC Food Safety Officer भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-

  • General/ Other State के लिए- ₹500/-
  • MP आरक्षित कैटोगरी के लिए- ₹250/-
  • पोर्टल के लिए शुल्क- ₹40/- (अतिरिक्त)
  • फॉर्म सुधार के लिए शुल्क- ₹50/-
  • परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Kiosk या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है !

Also read this:-

MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: Salary Details

मध्य प्रदेश MPPSC Food Safety Officer भर्ती 2025 के लोक सवास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के लिए न्यूनतम मासिक सैलरी ₹36,200/- और अधिकतम ₹1,14,800/- तक रखा गया है. इसके अतिरिक्त चयनित सभी कर्मियों को महंगाई भत्ता और अन्य प्रकार के भत्ते भी दिया जायेगा !

How to Apply MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 Form Online ?

MPPSC Food Safety Officer वेकेंसी 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे ! (Link given below)
  • यहाँ पर विज्ञापन सेक्शन में ‘खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा-2024’ में एप्लीकेशन फॉर्म में एक्शन बटन पर क्लिक करे !
  • अब आप अग्नले पेज में विजिट कर जायेंगे यहाँ आप चेक बॉक्स को टिक करे और निचे ‘I Accept’ पर क्लिक करे !
  • अब आपके सामने ‘MPPSC Food Safety Officer’ की फॉर्म ओपन हो जायेगा !
  • अब आप फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी चरणों को पूरा करे !
  • अब आप अपना फोटो, सिग्नेचर, पासबुक आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे !
  • अब आप पेमेंट का भुगतान करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे !
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले !

Read Notification :- Click Here

Apply Online :- Click Here

Visti Official Website :- Click Here

About the Author

नमस्ते, मैं पांडव शर्मा, वर्तमान में Bsc. कर रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, सरकारी योजनाओं और नौकरियों के बारे में जानकारी साझा करने में 4 साल का गहन अनुभव है। मैंने यह प्लेटफ़ॉर्म उन युवाओं की मदद करने के लिए बनाया है जो सरकारी या निजी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर सभी लेख सरल भाषा में पूरी रिसर्च के साथ तैयार किए गए हैं, ताकि हर व्यक्ति को सही और सटीक जानकारी समय पर मिल सके। मैं हमेशा हर पोस्ट को उपयोगी, अपडेट और विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता हूँ। अगर आप किसी पोस्ट में कुछ सुधार या सुझाव देना चाहते हैं, तो आप मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply