ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: इसरो में विभिन्न पोस्ट विभाग के लिए भर्ती शुरू, यहाँ से करे आवेदन !

ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: इसरो ने असिस्टेंट, लाइट व्हीकल ड्राईवर, फायरमैन, कुक आदि विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. यदि आप कम से कम 10वीं भी पास है तो आपके पास ISRO VSSC में जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में ISRO VSSC भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि ! पूरा जानकारी दिया गया है, इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे !

Post Details Short Overview
Post Name ISRO VSSC Recruitment 2025
Total Post 16
Apply Mode Online
Apply Start Date 01/04/2025
Apply Last Date 15/04/2025
Official Website vssc.gov.in

ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: Notification Out

ISRO VSSC (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) असिस्टेंट, लाइट व्हीकल ड्राईवर, हैवी ड्राईवर, फायरमैन जैसे कई विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन संख्या: VSSC- 332 जारी किया है. जिसमें भर्ती के लिए टोटल 16 पोस्ट शामिल है. यदि आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष भी पूरा हो गया है तो आप भर्ती के लिए योग्य है बशर्ते योग्यता, क्वालिफिकेशन को पूरा करना होगा. जिसे निचे पूर्ण विस्तार से दिया गया है !

ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: Vacancy Details

ISRO VSSC (विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर) में भर्ती के लिए टोटल 16 वेकेंसी शामिल है. इसे निचे इस प्रकार से ब्रेक डाउन किया गया है-

Post Name Post Code Total Post
Assistant (Rajbhasha) 1526 02
Light Vehicle Driver- A 1527 05
Heavy Vehicle Driver- A 1528 05
Fireman- A 1529 03
Cook 1530 01
Total ----- 16 Post

ISRO VSSC Vacancy 2025: Eligibility Criteria

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO VSSC) विभिन्न पोस्ट भर्ती के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 25-35 वर्ष (पोस्ट के आधार पर)
  • आयु सीमा की गणना 15/04/2025 तक में ही होना चाहिए !

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए ISRO VSSC नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े !

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-

उम्मीदवार ISRO VSSC विभिन्न पोस्ट विभागों में भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन पोस्ट के आधार पर रखा गया है जो इस प्रकार से है-

Post Name Education Qualification
Assistant (Rajbhasha)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ स्नातक डिग्री या 10-पॉइंट स्केल पर 6.32 के CGPA के साथ पास हो !
  • आयु सीमा- 18-28 वर्ष 
  • उम्मीदवार कंप्यूटर के उपयोग में प्रवीणता होना चाहिए !
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड- 25 WPM हो !
  • वांछनीय योग्यता- अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए !
Light Vehicle Driver-A
  • उम्मीदवार क्लास 10वीं की परीक्षा पास हो !
  • आयु सीमा- 18-35 वर्ष 
  • एक वैध LVD लाइसेंस होना हो !
  • उम्मीदवार को लाइट व्हीकल ड्राईवर में 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए !
Heavy Vehicle Driver- A
  • उम्मीदवार क्लास 10वीं मेट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए !
  • आयु सीमा- 18-35 वर्ष 
  • एक वैध HVD लाइसेंस होना चाहिए !
  • न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए !
  • उम्मीदवार के पास वैध लोक सेवा बिल्ला होना चाहिए यदि नहीं तो कार्यग्रहण के 3 महीनो के अन्दर इस अपेक्षा की पूर्ति करना चाहिए !
Fireman- A
  • उम्मीदवार क्लास 10वीं मेट्रिक का परीक्षा पास हो !
  • आयु सीमा- 18-25 वर्ष 
  • PET जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े !
Cook
  • उम्मीदवार क्लास 10वीं मेट्रिक परीक्षा पास हो !
  • आयु सीमा- 18-35 वर्ष हो !
  • न्यूनतम 5 वर्ष का कार्यानुभव हो !

ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: Form Apply Date

ISRO VSSC के विभिन्न पोस्ट विभागों के भर्ती के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 01/04/2025 से
  • आवेदन का लास्ट डेट- 15/04/2025 को शाम 5 बजे तक तक !
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 15/04/2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार 

ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: Application Fee Details

ISRO VSSC पोस्ट विभाग भर्ती 2025 के लिए आवेदन फीस इस प्रकार है-

  • UR/ OBC/ EWS के लिए- ₹500/- (परीक्षा के बाद ₹400/- का रिफंड)
  • SC/ ST/ PH के लिए- ₹500/- (परीक्षा के बाद ₹500/- रिफंड)
  • सभी महिलाओं के लिए- ₹500/- (परीक्षा के बाद ₹500/- रिफंड)
  • परीक्षा फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेकिंग या UPI माध्यम से कर सकते है !
  • रिफंड नियम- उम्मीदवार जो केवल परीक्षा/ इंटरव्यू में उपस्थित होंगे उन्हें ही रिफंड मिलेगा !

Also Read this :-

ISRO VSSC Various Post Recruitment 2025: Salary Details

ISRO VSSC विभिन्न पोस्ट विभाग भर्ती 2025 के लिए मासिक सैलरी इस प्रकार से रखा गया है-

Post Name Pay Level Salary per Month
Assistant (Rajbhasha) 04 ₹ 25,500- ₹ 81,100/-
Light Vehicle Driver-A 02 ₹ 19,900- ₹ 63,200/-
Heavy Vehicle Driver- A 02 ₹ 19,900- ₹ 63,200/-
Fireman- A 03 ₹ 19,900- ₹ 63,200/-
Cook 02 ₹ 19,900- ₹ 63,200/-

How to Apply ISRO VSSC Various Post Vacancy 2025 through Online ?

उम्मीदवार ISRO VSSC विभिन्न पोस्ट विभाग भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे-

  • ISRO VSSC वेरियस पोस्ट भर्ती 2025 फॉर्म भरने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे !
  • यहाँ पर एक ‘Apply’ का बटन शो करेगा जिस पर आप क्लिक करे !
  • जैसे ही आप अगले पेज पर विजिट करेंगे तो आपके सामने इसका फॉर्म ओपन हो जायेगा !
  • अब आप आवश्यक डिटेल्स जैसे नाम, चयन पोस्ट, ईमेल आईडी आदि भरे और निचे सबमिट करे !
  • अब आप आवश्यक डिटेल्स भरे और फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे !
  • अब आप पेमेंट का भुगतान करे और OTP वेरीफाई करे !
  • अब आप भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले !

Notification Pdf :- Read Now

Online Application :- Click Here

Visit Official Webiste :- Click Here

About the Author

नमस्ते, मैं पांडव शर्मा, वर्तमान में Bsc. कर रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, सरकारी योजनाओं और नौकरियों के बारे में जानकारी साझा करने में 4 साल का गहन अनुभव है। मैंने यह प्लेटफ़ॉर्म उन युवाओं की मदद करने के लिए बनाया है जो सरकारी या निजी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर सभी लेख सरल भाषा में पूरी रिसर्च के साथ तैयार किए गए हैं, ताकि हर व्यक्ति को सही और सटीक जानकारी समय पर मिल सके। मैं हमेशा हर पोस्ट को उपयोगी, अपडेट और विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता हूँ। अगर आप किसी पोस्ट में कुछ सुधार या सुझाव देना चाहते हैं, तो आप मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply