CPCB Various Post Vacancy 2025: CPCB ने जारी किया विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती, फॉर्म भरने के लिए चाहिए ये योग्यताए

CPCB Various Post Vacancy 2025: केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 2025 के लिए विभिन्न पोस्ट के लिए निकाली वेकेंसी जिसमें ऑफिसर, सुपरवाइजर, असिस्टेंट जैसे कई बड़े भर्तियाँ शामिल है. यदि आप एक न्यूनतम 10+2 भी पास है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में CPCB Various Post वेकेंसी 2025 के लिए आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि सम्पूर्ण जाकारी दिया गया है !

Post Details Short Overview
Post Name CPCB Various Post Vacancy 2025
Total Post 69
Apply Mode Online
Apply Start Date 07/04/2025
Apply Last Date 28/04/2025
Official Website cpcb.nic.in

CPCB Various Post Vacancy 2025 Notification Out

केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 2025 के लिए CPCB Various Post वेकेंसी नोटिफिकेशन- 01/2025 जारी किया है. जिसमें भर्ती के लिए 69 पोस्ट की भर्तियाँ शामिल है. जिसमें वैज्ञानिक, असिस्टेंट, ऑफिसर, क्लर्क जैसे कई बड़े भर्तियाँ शामिल है. फॉर्म भरने के लिए डेट 07 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक ही रखा गया है. पोस्ट के निचे नोटिफिकेशन Pdf दिया गया है !

CPCB Various Post Recruitment 2025 Vacancy Details

CPCB Various Post भर्ती 2025 के लिए टोटल 69 पोस्ट शामिल है. जो विभिन्न पोस्ट विभागों के लिए इस प्रकार से आवंटन है-

Post Name No. Of Vacancies Post Name No. Of Vacancies
Scientist B 22 Senior Draughtsman 01
Assistant Law Officer 01 Junior Technician 02
Senior Technical Supervisor 02 Senior Laboratory Assistant 02
Senior Scientific Assistant 04 Upper Divison Clerk (UDC) 08
Technical Supervisor 05 Data Entry Operator Grade II 01
Assistant 04 Stenogarpher Grade II 03
Account Assistant 02 Junior Laboratory Assistant JLA 02
Junior Translator 01 Lower Divison Clerk 05
Multi-Tasking Staff (MTS) 03 Field Attendant 01

CPCB Various Post Vacancy 2025 Eligibility Criteria

उम्मीदवार CPCB Various Post वेकेंसी 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु- 27 वर्ष (अन्य पोस्ट के लिए)
  • अधिकतम आयु- 35 वर्ष (साइंटिस्ट B पोस्ट के लिए)
  • अधिकतम आयु- 30 वर्ष (असिस्टेंट लो ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरवाइजर, असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट पोस्ट के लिए)

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन 2025 को अवश्य पढ़े !

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यताएं)-

Post Name Education Qualification
Scientist B
  • उम्मीदवार सिविल/ केमिकल/ प्रयावरण/ कंप्यूटर विज्ञान/ IT में इंजीनियरिंग/ प्रोधौगिकी में स्नातक की डिग्री या रसायन विज्ञान/ पर्यावरण विज्ञान की सभी शाखाओं में स्नातकोत्तर होना चाहिए !
Assistant Law Officer
  • उम्मीदवार अनुभव के साथ कानून में स्नातक की डिग्री होना चाहिए !
  • उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Senior Technical Supervisor
  • उम्मीदवार इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना चाहिए !
  • उम्मीदवार के पास 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए !
Senior Scientific Assistant
  • उम्मीदवार अनुभव के साथ साइंस में स्नातक डिग्री होना चाहिए !
  • ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े !
Assistant
  • उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में कंप्यूटर इंग्लिश टाइपिंग 35 wpm/ हिंदी 30 wpm के साथ स्नातक डिग्री पास होना चाहिए !
Account Assistant
  • अनुभव के साथ कॉमर्स में स्नातक डिग्री होना चाहिए !
  • उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े !
Junior Laboratory Assistant (JLA)
  • उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस के साथ 10+2  क्लास पास होना चाहिए !
Senior Laboratory Assistant
  • उम्मीदवार अनुभव के साथ साइंस के साथ 10+2 इंटरमीडिएट पास होना चाहिए !
  • ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े !
Technical Supervisor
  • उम्मीदवार अनुभव के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना चाहिए !
  • ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Junior Translator
  • उम्मीदवार हिंदी/ अंग्रेजी या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, हिंदी या अंग्रेजी के साथ डिग्री स्तर पर होना चाहिए !
  • ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के साथ न्यूनतम 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिये !
Multi-Tasking Staff (MTS)
  • उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना चाहए या इलेक्ट्रीशियन/ प्लम्बर/ फायर और सेफ्टी/ प्लम्बर में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए !
Senior Draughtsman
  • उम्मीदवार 3 वर्ष अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना चाहिए !
Lower Divison Clerk
  • उम्मीदवार 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास के साथ कंप्यूटर में 10 मिनट में 35 wpm से अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड या 30 wpm से हिंदी टाइपिंग होना चाहिए !
Junior Technician
  • उम्मीदवार अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए !
  • ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े !
Upper Divison Clerk (UDC)
  • उम्मीदवार 10 मिनट में कंप्यूटर अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 wpm या हिंदी टाइपिंग सप्पेद  30 wpm के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना चाहिए !
Data Entry Operator Grade II
  • उम्मीदवार डाटा एंट्री वर्क के लिए प्रति घंटे 8000 कुंजी डिप्रेशन के साथ किसी भी स्ट्रीम से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए !
Stenogarpher Grade II
  • उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए !
  • 10 मिनट में डिक्टेशन के साथ कंप्यूटर पर 50 मिनट अंग्रेजी या 65 मिनट हिंदी ट्रांस्क्रिप्शन होना चाहिए !
Field Attendant
  • उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता बोर्ड से क्लास 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए 

CPCB Various Post Vacancy 2025 Form Apply Date

सेंट्रल पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड CPCB Various Post वेकेंसी 2025 फॉर्म आवेदन करने के लिए डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट  शुरू – 07/04/2025
  • आवेदन का लास्ट डेट – 28/04/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 28/04/2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड- अनुसूची अनुसार

CPCB Various Post Vacancy 2025 Form Application Fee Details

CPCB Various Post भर्ती 2025 फॉर्म आवेदन करने के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-

  • 1 घंटा टेस्ट-
  • General/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 500/-
  • SC/ ST के लिए- ₹ 150/-
  • सभी महिलाओं के लिए- ₹ 150/-
  • 2 घंटे टेस्ट-
  • General/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 1000/-
  • SC/ ST के लिए- ₹ 250/
  • सभी महिलाओं के लिए- ₹ 250/-
  • परीक्षा फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है !

Also read this :-

CPCB Various Post Vacancy 2025 Salary Details

CPCB Various Post भर्ती 2025 के लिए विभिन्न पोस्ट विभाग के लिए सैलरी इस प्रकार से रखा गया है-

Post Name Salary Pay Level
Scientist B ₹ 56,100- ₹ 1,77500/- 10
Assistant Law Officer ₹ 44,900- ₹ 1,42,400/- 07
Senior Technical Supervisor
Senior Scientific Assistant ₹ 35,400- ₹ 1,12,400/- 06
Account Assistant
Assistant ₹ 35,400- ₹ 1,12,400/- 06
Technical Supervisor
Junior Translator ₹ 35,400- ₹ 1,12,400/- 06
Senior Draughtsman
Junior Technician ₹ 25,500- ₹ 81,100/- 04
Senior Laboratory Assistant
Upper Divison Clerk (UDC)
Data Entry Operator Grade II ₹ 25,500- ₹ 81,100/- 04
Stenogarpher Grade II
Junior Laboratory Assistant (JLA) ₹ 19,900- ₹ 63,200/- 02
Lower Divison Clerk
Field Attendant ₹ 18,000- ₹ 56,900/- 01
Multi-Tasking Staff (MTS)

How to Apply CPCB Various Post Vacancy 2025 Form Online ?

उम्मीदवार CPCB Various Post भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://app1.iitd.ac.in पर विजिट करे !
  • नए यूजर सबसे पहले रजिस्टर पर पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करे !
  • अब आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड भरे और लॉग इन प्रक्रिया को पूरा करे !
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने इसका फॉर्म ओपन हो जायेंगे, फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी प्रक्रिया को पूरा करे !
  • अब आप अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स आदि अपलोड करे !
  • अब आप अपना पेमेंट्स का भुगतान करे  और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे !
  • भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले भविष्य के लिए !

Notification Pdf :- Read Now

Apply Now :- https://app1.iitd.ac.in

Official Website :- https://cpcb.nic.in

About the Author

नमस्ते, मैं पांडव शर्मा, वर्तमान में Bsc. कर रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, सरकारी योजनाओं और नौकरियों के बारे में जानकारी साझा करने में 4 साल का गहन अनुभव है। मैंने यह प्लेटफ़ॉर्म उन युवाओं की मदद करने के लिए बनाया है जो सरकारी या निजी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर सभी लेख सरल भाषा में पूरी रिसर्च के साथ तैयार किए गए हैं, ताकि हर व्यक्ति को सही और सटीक जानकारी समय पर मिल सके। मैं हमेशा हर पोस्ट को उपयोगी, अपडेट और विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता हूँ। अगर आप किसी पोस्ट में कुछ सुधार या सुझाव देना चाहते हैं, तो आप मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply