Allahabad University Professor Recruitment 2025: इल्लाहाबाद प्रोफेसर के लिए भर्ती शुरू, यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन

Allahabad University Professor Recruitment 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर के लिए 317 पोस्ट की भर्तियाँ निकाली है. जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर जैसे बड़े पोस्ट शामिल है. इस पोस्ट में Allahabad University Professor भर्ती 2025 के लिए योग्यता, वेकेंसी डिटेल्स, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है. जहाँ से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है !

Post Details Short Overview
Post Name Allahabad University Professor Vacancy 2025
Total Post 317
Apply Mode Online
Apply Start Date 11/04/2025
Apply Last Date 02/05/2025
Official Website allduniv.ac.in

Allahabad University Professor Recruitment 2025: Notification Out

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने Allahabd Univeristiy Professor भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है. जिसमें भर्ती के लिए टोटल 317 पोस्ट शामिल है. असिस्टेंट प्रोफेसर नोटिफिकेशन संख्या- UoA/Asso. Prof/01/2025, प्रोफेसर नोटिफिकेशन- UoA/ Prof/01/2025 और एसोसिएट प्रोफेसर नोटिफिकेशन- UoA/Asso. Prof/01/2025.

Allahabad University Professor Recruitment 2025: Vacancy Details

Allahabad University Professor वेकेंसी 2025 के लिए टोटल 317 पोस्ट की भर्तियाँ शामिल है, जो निचे इस प्रकार से आवंटन किया गया है-

Post Name No. Of Vacancies
Assistant Professor 127
Professor 64
Associate Professor 126
Total 317 Post

Allahabad University Professor Vacancy 2025: Eligibility Criteria

Allahabad University Professor भर्ती 2025 के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए योग्यता इस प्रकार से रखा गया है-

Post Name Eligibility Criteria
Assistant Professor
  • उम्मीदवार न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ सबंधित विषयों में NET/ JRD/ PHd के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए !
  • उम्मीदवार विषय के आधार पर योग्यता के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Professor
  • उम्मीदवार न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ भर्ती सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए !
  • विषय और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Associate Professor
  • न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ उम्मीदवार सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए !
  • उम्मीदवार विषय और ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !

Allahabad University Professor Recruitment 2025: Form Apply Date

Allahabad University Professor भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन डेट शुरू- 11/04/2025 से
  • आवेदन का लास्ट डेट- 02/05/2025 तक
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 02/05/2025 तक
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले

Allahabad University Professor Recruitment 2025: Form Application Fee

Allahabad Univeristy Professor भर्ती 2025 के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-

  • General/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 2000/-
  • SC/ ST के लिए- ₹ 1000/-
  • सभी महिलाओं के लिए- ₹ 100/-
  • परीक्षा फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है !

Also Read this :-

Allahabad University Professor Recruitment 2025: Salary Details

Allahabad University Professor भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी प्रोफेसर के लिए सैलरी इस प्रकार से रखा गया है-

  • Professor के लिए 7वें CPC के तहत वेतन स्तर- 14 के अंतर्गत मासिक सैलरी ₹ 1,44,200/- रूपये प्रति माह है !
  • Associate Professor के लिए वेतन स्तर- 13 के अनुसार मासिक सैलरी ₹ 1,31,100/- प्रति माहि है !
  • Assistant Professor के लिए वेतन स्तर- 11 के अंतर्गत मासिक सैलरी ₹ 2,08,700/- है !

How to Apply Allahabad University Professor Vacancy 2025 Form Online ?

उम्मीदवार Allahabad University  Professor भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उम्मीदवारी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे !
  • नए यूजर  सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले !
  • अब आप अपना आईडी और पासवर्ड भरकर लॉग इन प्रक्रिया पूरा करे !
  • जैसे ही आप लॉग इन होंगे तो आपके सामने प्रोफेसर वेकेंसी 2025 ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगे !
  • अब आप फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी प्रोसेस को फॉलो करे !
  • अब आप अपना फोटो और सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे !
  • अब आप अपना पेमेंट्स का भुगतान करे फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे !
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले !

Professor Notification Pdf :- Read Now

Assistant Professor Notification Pdf :- Read Now

Associate Professor Notification Pdf :- Read Now

Apply Online :- https://curec.samarth.ac.in/index.php/user/site/login

Visit Official Website :- https://allduniv.ac.in/

About the Author

नमस्ते, मैं पांडव शर्मा, वर्तमान में Bsc. कर रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, सरकारी योजनाओं और नौकरियों के बारे में जानकारी साझा करने में 4 साल का गहन अनुभव है। मैंने यह प्लेटफ़ॉर्म उन युवाओं की मदद करने के लिए बनाया है जो सरकारी या निजी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर सभी लेख सरल भाषा में पूरी रिसर्च के साथ तैयार किए गए हैं, ताकि हर व्यक्ति को सही और सटीक जानकारी समय पर मिल सके। मैं हमेशा हर पोस्ट को उपयोगी, अपडेट और विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता हूँ। अगर आप किसी पोस्ट में कुछ सुधार या सुझाव देना चाहते हैं, तो आप मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply