AAI Junior Executive Vacancy 2025: AAI Junior Executive ATC भर्ती 2025 इरफ ट्रैफिक कण्ट्रोल (ATC) के लिए वेकेंसी जारी हो चूका है. यदि आप एक स्नातक डिग्री पास है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में AAI Junior Executive वेकेंसी 2025 के लिए योग्ता, वेकेंसी डिटेल्स, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि पूरा जानकारी दिया गया है !
Post Details | Short Overview |
Post Name | AAI Junior Executive ATC Vacancy 2025 |
Total Post | 309 |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 25/04/2025 |
Apply Last Date | 24/05/2025 |
Official Website | www.aai.aero |
AAI Junior Executive वेकेंसी 2025 नोटिफिकेशन जारी
भारतीय विमानपत्तन प्रदिकरण ने AAI Junior Executive भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन 02/2025 CHQ जारी कर दिया गया है. जिसमें भर्ती के लिए 309 पोस्ट शामिल है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से है. आवेदन शुरू डेट 25 अप्रैल 2025 से 24 मई 2025 तक रखा गया है. पोस्ट के निचे इसका नोटिफिकेशन Pdf मिल जायेगा जहाँ से आप इसे पढ़ सकते है !
AAI Junior Executive ATC भर्ती 2025 वेकेंसी जानकारी
AAI Junior Executive ATC भर्ती 2025 के लिए टोटल 309 पोस्ट शामिल है. General, OBC, SC, ST आदि सभी कैटोगरी के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन दे सकते है. सभी कैटोगरी के महिलाये भी इसके लिए योग्य है बशर्ते आपकों इसके लिए आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि प्रकार के योग्यता पूरा करना होगा जो निचे एक-एक करके सभी जानकारी आसानी से दिया गया है !
AAI Junior Executive Bharti 2025 कैटोगरी वाइज वेकेंसी की जानकारी
AAI Junior Executive वेकेंसी 2025 के लिए कैटोगरी वाइज वेकेंसी डिटेल्स इस प्रकार से है-
Cateogry Name | Total Post |
UR | 125 |
OBC | 72 |
SC | 55 |
EWS | 30 |
ST | 27 |
Total Post | 309 |
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती योग्यताएं
AAI Junior Executive भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-
Age Limit (आयु सीमा)-
- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु- 27 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 24/05/2025 तक में ही होना चाहिए !
Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े !
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-
- उम्मीदवार भौतिकी और गणित के साथ साइंस B. Sc में स्नातक डिग्री पास होना चाहिए ! या
- किसी भी शाखा में BE/ B.Tech इंजीनियरिंग डिग्री (भौतिकी और गणित किसी एक सेमेस्टर में विषय होना चाहिए)
- उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े !
AAI Junior Executive Bharti 2025 फॉर्म आवेदन डेट
AAI Junior Executive ATC भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन डेट इस प्रकार से रखा गया है-
- आवेदन डेट शुरू- 25/04/2025 से
- आवेदन का लास्ट डेट- 24/05/2025 तक
- परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 24/05/2025
- परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार
- एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले
एएआई जूनियर भर्ती 2025 फॉर्म आवेदन शुल्क
फॉर्म भरने के लिए AAI Junior Executive भर्ती 2025 के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से रखा गया है-
- Genera/ OBC/ EWS के लिए- ₹ 1000/-
- SC/ ST के लिए- ₹ 0/-
- सभी महिलाओं के लिए- ₹ 0/-
- उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम E चलान के माध्यम से कर सकते है !
Also read this :-
AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 सैलरी जानकारी
AAI Junior Executive ATC भर्ती 2025 के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट के लिए मासिक सैलरी ₹ 31,000 से शुरू है, जो हर साल 3% बढ़ोतरी के साथ ये अधिकतम ₹ 92,000/- तक जा सकती है. जो NE लेवल 04 पर आधारित है. जबकि सीनियर असिस्टेंट के लिए मासिक सैलरी ₹ 36,000 से शुरू है जो हर साल 3% बढ़ोतरी के साथ अधिकतम ₹ 1,10,000/- तक जा सकता है. जो NE लेवल 06 पर आधारित है. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, पर्क्स, HR, चिकत्सक लाभ जैसे अन्य सुविधाए भी दिए जायेंगे !
AAI Junior Executive भर्ती 2025 फॉर्म कैसे भरे ?
AAI Junior Executive ATC का ऑनलाइन फॉर्म भरने का डेट 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगा, और लास्ट डेट 24 मई 2025 तक रखा गया है . जैसे ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी यहाँ निचे फॉर्म भरने का सभी प्रक्रिया दिया जायेगा जिसे आप फॉलो करके आसानी से भर सकते है ! नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहे !
Notification Pdf :- Read Now
Online Application :- Soon….
Official Website :- https://www.aai.aero