UPPSC Principal Bharti 2025: आवेदन शुरू, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया यहाँ देखें

UPPSC Principal Bharti 2025: उत्तर प्रदेश ने UPPSC Principal भर्ती 2025 के लिए वेकेंसी जारी कर दिया है. यदि आप उत्तर प्रदेश से बेलोंग करते है और टेक्निकल एजुकेशन प्रिंसिपल में नौकरी पाना चाहते है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में UPPSC Principal भर्ती 2025 के लिए योग्यताएं, वेकेंसी की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी आदि पूरा जानकारी दिया गया है !

UPPSC Principal Bharti 2025: Notification Out

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC Principal भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या- A-2/E-1/2025 जारी कर दिया है. भर्ती के लिए टोटल 21 पद शामिल है, फॉर्म भरने के लिए आपका उम्र 35 से 40 वर्ष के बिच में होना चाहिए | फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है और आवश्यक डेट 24  अप्रैल 2025 से 26 मई 2025 तक ही रखा गया है. ऐसे में आप फॉर्म भरने से पहले आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि पूरा जानकारी प्राप्त कर ले और इसके बाद एक निर्धारत समय में अपना फॉर्म भर ले |

UPPSC Principal Vacancy 2025: Vacancy Details

UPPSC Principal भर्ती 2025 के लिए टोटल 21 पोस्ट ही शामिल है. उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी कैटोगरी के उम्मीदवार सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,  अनुसूचित वर्ग, अनुसूचित जनजाती वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार भी फॉर्म भरने के लिय योग्य है . बशर्ते आपकों UPPSC Principal भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के आवश्यक योग्यताएं को पूरा करना होगा, जो निचे कैटोगरी वाइज दिया गया है |

UPPSC Principal Recruitment 2025: Vacancy Details Overview
Post Name UPPSC Principal Bharti 2025
Total Post 21
Apply Mode Online
Apply Start Date 24/04/2025
Apply Last Date 26/05/2025
Official Website https://uppsc.up.nic.in

UPPSC Principal Bharti 2025: Eligibility Criteria

उत्तर प्रदेश UPPSC Principal भर्ती 2025 के लिए एक निर्धारित आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखा गया है, जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होगा अन्यथा आप फॉर्म भरने के योग्य नहीं माने जायेंगे-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • न्यूनतम आयु- 35 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 50 वर्ष तक
  • आयु सीमा का निर्धारण 01/07/2025 तक में ही होना चाहिए |

Note :- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए Uttar Pradesh Bharti 2025 के नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े |

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यताए)-

विकल्प:- 1

  • उम्मीदवार सम्बंधित विषय में Ph.D. और बैचलर या मास्टर डिग्री में प्रथम श्रेणी होना चाहिए |
  • कुल 16साल का अनुभव (डिग्री या डिप्लोमा स्तर पर पढ़ाने का, रिसर्च या इंडस्ट्री का हो )
  • इसमें से कम से कम 3 वर्ष का अनुभव Ph.D. के बाद का होना चाहए |
  • उम्मीदवार को 5 वर्ष का अनुभव HOD (हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट) स्तर से निचे का नहीं होना चाहिए |

या 

विकल्प :- 2

  • उम्मीदवार सम्बंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ होना चाहिए |
  • कुल 20 साल का कार्यानुभव होना चाहिए |
  • इसमें से 5 वर्ष का कार्यानुभव HOD स्तर से निचे का नहीं होना चाहिए |

Note :- यदि बराबरी की स्थिति हो तो उसे प्राथमिकता दिया जायेगा जिन्होंने टेरिटोरियल आर्मी में न्यूनतम 2 वर्ष का सेवा किया हो या NCC का ‘B’  सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो |

UPPSC Principal Technical Education Bharti 2025: Cateogry Wise

UPPSC Principal भर्ती 2025 टेक्निकल एजुकेशन के लिए टोटल 21 पोस्ट शामिल है, जिसमें अलग-अलग कैटोगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए सीटों की संख्या में भिन्नता रखा गया है-

कैटोगरी पद की संख्या
UR 08
EWS 02
OBC 05
SC 06
ST 00
PH 00
DFF 00
All Female 04
Total 21

UPPSC Principal Bharti 2025: Form Apply Date

उत्तर प्रदेश UPPSC Pricipal भर्ती 2025 टेक्निकल एजुकेशन के लिए फॉर्म भरने का डेट 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो चूका है और आवेदन का अंतिम डेट 26   मई 2025 तक ही रखा गया है. यहाँ UPPSC Technical Education Prinicipal भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण डेट इस प्रकार से है-

  • अप्लाई डेट शुरू- 24/04/2025
  • अप्लाई का लास्ट डेट- 26/05/2025
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 26/05/2025
  • फॉर्म सुधार का लास्ट डेट- 02/06/2025
  • परीक्षा डेट- अनुसूची अनुसार 
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले 

UPPSC Principal Vacancy 2025: Form Application Fee Details

UPPSC Principal भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन के लिए अलग-अलग कैटोगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से रखा गया है-

  • General, OBC, EWS के लिए- ₹205/-
  • SC, ST के लिए- ₹105/-
  • PH के लिए- ₹25/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI,  नेट बैंकिंग से या ऑफलाइन माध्यम E चालान के माध्यम से कर सकत है |

Also Read this :-

Uttar Pradesh UPPSC Principal Bharti 2025: Salary Details

UPPSC Principal Technical Education भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित सभी प्रिंसिपल को सरकारी ग्रुप-A के तहत अधिकारी माना जायेगा | इसका शुरुवाती  सैलरी ₹1,31,400/- प्रति माह होगा  और ये कार्यानुभव के साथ अधिकतम ₹2,04,700/- तक बढ़ सकता है |

UPPSC Technical Education Principal Salary Details
Post Name UPPSC Principal
Post Level 13
Group A
Pay Scale ₹1,31,400- ₹2,04,700/-
Entry Pay ₹1,31,400/-

How to Apply UPPSC Principal Recruitment 2025 Form Online ?

UPPSC Principal भर्ती 2025 का फॉर्म भरने की प्रकिया ऑनलाइन और OTR माध्यम से है. ऐसे में यदि उम्मीदवार अपना OTR पूरा नहीं किये है तो पहले आप अपना OTR प्राप्त कर ले उसके बाद आप फॉर्म भरना शुरू कर सकत है. फॉर्म भरने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाए |
  • यहाँ पर विज्ञापन सेक्शन में  UPPSC Principal भर्ती विज्ञापन संख्या- A-2/E-1/2025 पर क्लिक करे |
  • अब आप यहाँ पर ‘Apply’ सेक्शन में क्लिक करे |
  • अब उम्मीदवार यहाँ पर ‘Authenticate with OTR’ पर क्लिक करे |
  • अब यहाँ पर OTR एप्लीकेशन ऑथेंटिकेशन के लिए क्लिक करे |
  • अब उम्मीदवार इस बॉक्स में अपना OTR नंबर दर्ज करे और आगे बढे |
  • अब आप OTP नंबर दर्ज करे और आगे बढे और अपना आगे का डिटेल्स भरते चले |
  • अब अगले स्टेप्स में अपना फोटो, सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करेंगे और आगे बढ़ेंगे |
  • अब आप अगले स्टेप्स में अपना पेमेंट का भुगतान करगें और आगे बढ़ेंगे |
  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप अपना फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करेंगे |
  • अब आप अपना भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेंगे |
Uttar Pradesh UPPSC Principal Bharti 2025: Important Links
UPPSC Principal Bharti 2025: Hindi Notification Pdf Link
UPPSC Principal Bharti 2025: English Notification Pdf Link
Online Application Apply with OTR
Visit Official Website Click Here

Leave a Comment