BSSC Sub Statistical Officer Recruitment 2025 Notification Out: बिहार सब स्टैटिस्टिकल और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल के लिए बंपर भर्ती शुरू

BSSC Sub Statistical Officer recruitment 2025 Notification Out : बिहार सरकार ने BSSC Sub Statistical और Block Statistical ऑफिसर के लिए बम्फर भर्ती जारी कर दिए है. यदि आप एक बैचलर डिग्री पास है तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट में BSSC Sub Statistical ऑफिसर भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन, वेकेंसी डिटेल्स, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी आदि की पूरी जानकारी दी गयी है-

Post Details Short Overview
Post Name BSSC Sub Statistical Officer Vacancy 2025
Total Post 682
Apply Mode Online
Apply Start Date 01/04/2025
Apply Last Date 19/04/2025
Official Website bssc.bihar.gov.in

BSSC Sub Statistical Officer Recruitment 2025 Notification Out

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने  BSSC Sub Statistical वेकेंसी 2025 के लिये नोटिफिकेशन 01/2025 जारी कर दिए है. भर्ती के लिए इसमें दो मुख्या विभाग शामिल है. सब स्टैटिस्टिकल और और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल भर्ती के लिए टोटल  682 पोस्ट शामिल है. फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01/04/2025 से 19/04/2025 तक रखा गया है. पोस्ट के निचे नोटिफिकेशन Pdf है जिसे आप पढ़ सकते है.

BSSC Sub Statistical Officer Recruitment 2025: Vacancy Details

BSSC Sub Statistical Officer भर्ती 2025 के लिए टोटल पोस्ट 682 है जो भिन्न-भिन्न कैटोगरी से बेलोंग करने वाले बच्चों के लिए सीटों की संख्या इस प्रकार से रखा गया है-

Cateogry No. of Post
UR (General) 313
EBC 112
SC 98
EWS 68
BC 62
BC (Female) 22
ST 07
Total Post 682

BSSC Sub Statistical Officer Vacancy 2025: Eligibility Crtieria

BSSC Sub Statistical और Block Statistical ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार से रखा गया है-

Age Limit (आयु सीमा)-

  • Minimum Age- 21 Years
  • Maximum Age- 37 Years (पुरुष के लिए)
  • Maximum Age- 40 Years (महिला के लिए)
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2024 तक में ही होना चाहिए.

Note:- उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए BSSC Sub Statistical Officer वेकेंसी 2025 नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े.

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)-

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्विधालय से अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री होना पास होना चाहिए.
  • पासकोर्स के रूप में निम्न विषयों में से स्नातक की डिग्री या पूरक विषय के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी उक्त पद हेतु योग्य होंगे.
  • उम्मीदवार के पास आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स होना चाहए.

BSSC Sub Statistical Officer Recruitment 2025: Form Apply Date

बिहार BSSC Sub Statistical ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए फॉर्म आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2025 से शुरू हो चूका है और आवेदन की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2025 तक है-

  • आवेदन डेट शुरू- 01/04/2025 से 
  • आवेदन की लास्ट डेट- 19/04/2025 तक
  • परीक्षा फीस भुगतान का लास्ट डेट- 19/04/2025 तक 
  • परीक्षा डेट- समय अनुसार 
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले 

BSSC Sub Statistical Officer Vacancy 2025: Form Application Fee Details

उम्मीदवार को  BSSC Sub Statistical Officer भर्ती 2025 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन के लिए फीस जमा करना होगा जो इस प्रकार है-

  • General/OBC/EWS के लिए- ₹540/-
  • SC/ST/PH के लिए- ₹135/-
  • उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है.

Also Read this:-

BSSC Sub Statistical Officer Recruitment 2025 Salary Details

BSSC Sub Statistical Officer (SSO) और Block Statistical Officer (BSO) सैलरी ₹75,658/- से  ₹1,42,400/- तक है. चयनित उम्मीदवारों को  सैलरी भुगतान के अतिरिक्त सभी प्रकार की यात्रा भत्ता, मकान किराया, ट्रेवल भत्ता अदि में कटोती करने के बाद मासिक वेतन ₹44,900/- इन हैण्ड दिया जायेगा-

BSSC Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer Salary 2025 Overview

BSSC Sub Statistical Officer Benefits 2025 Salary/ Monthly
Basic Pay ₹44,900/-
Dearness Allowance ₹13,919/-
Travel Allowance ₹36,00/-
House Rent Allowance ₹12,123/-
Gross Salary ₹75,658/-
Total Deductions ₹10,078/-
Salary In-hand (After Deduction) ₹65,580/- (Approximate)

How to Apply BSSC Sub Statistical Officer (SSO) Recruitment 2025 ?

BSSC Sub Statisical Officer भर्ती 2025 के फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे-

  • उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक पेज https://www.onlinebssc.com/ पर विजिट करे .
  • यहाँ पर नोटिस बोर्ड में BSSC Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer वाले पोस्ट के सेक्शन में जाए.
  • यहाँ पर आपके सामने ‘Apply Now’ पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप अगले पेज में पहुच जांयेंगे जहाँ पर आपके सामने दो आप्शन होंगे ‘Registration’ और ‘Login’ का |
  • यदि आप एक न्यू यूजर है तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ले |
  • अब ‘Login’ पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड से लॉग इन हो जाये |
  • जैसे ही आप लॉग इन हो जायेंगे तो आपके सामने BSSC SSO की फॉर्म ओपन हो जायेंगे, जिसे आप अच्छे से भरे और सभी चरणों को पूरा करे |
  • अब आप अपना फोटो और सिग्नेचर आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे |
  • अब आप परीक्षा फीस का भुगतान करे और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे |
  • अब भेजे गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले |

Read Notification: Click Here

Apply Online: Click Here

Visit Official Website: Click Here

About the Author

नमस्ते, मैं पांडव शर्मा, वर्तमान में Bsc. कर रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, सरकारी योजनाओं और नौकरियों के बारे में जानकारी साझा करने में 4 साल का गहन अनुभव है। मैंने यह प्लेटफ़ॉर्म उन युवाओं की मदद करने के लिए बनाया है जो सरकारी या निजी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर सभी लेख सरल भाषा में पूरी रिसर्च के साथ तैयार किए गए हैं, ताकि हर व्यक्ति को सही और सटीक जानकारी समय पर मिल सके। मैं हमेशा हर पोस्ट को उपयोगी, अपडेट और विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता हूँ। अगर आप किसी पोस्ट में कुछ सुधार या सुझाव देना चाहते हैं, तो आप मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply